अध्यापक दिवस पर स्कूलों में समारोह आयोजित
अध्यापक दिवस के अवसर पर पुलिस डीएवी पब्लिक स्कूल अम्बाला शहर में छात्राओं द्वारा प्रस्तुत लोकनृत्य। -हप्र
अम्बाला, 5 सितम्बर (हप्र)। अम्बाला के विभिन्न स्कूलों में अध्यापक दिवस के अवसर पर कई कार्यक्रम आयोजित किये गये। स्कूलों में इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा अध्यापकों के सम्मान के लिये भी आयोजन किये गये।
पुलिस डीएवी पब्लिक स्कूल में अध्यापक दिवस पर एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक शशांक आनंद ने की। कार्यक्रम में बच्चों ने राष्ट्र भक्ति के गीत व नाटिकाएं प्रस्तुत कीं व अपने अध्यापकों के सम्मान में भाषण भी दिये।
पीकेआर जैन वाटिका में भी अध्यापक दिवस धूमधाम से मनाया गया। स्कूल के प्राईमरी विंग के बच्चों ने अध्यापकों के सम्मान में रोचक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। स्कूल की प्राचार्या उमा शर्मा ने बच्चों से कहा कि वे अध्यापकों द्वारा बताए गए रास्ते पर चलें। स्कूल की प्रबंध समिति के अध्यक्ष भारत भूषण जैन व प्रबंधक उमेश जैन ने भी छात्रों को सम्बोधित किया व अध्यापकों को शिक्षक दिवस की बधाई दी।
दिल्ली पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस को सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस के रूप में मनाया गया। बच्चों ने गीत-संगीत व नाटिकाओं का मंचन किया। स्कूल के प्राचार्या बुशरा आहूजा ने स्कूल के शिक्षकों को अध्यापक दिवस पर बधाई देते हुए कहा कि उनकी मेहनत व लगन से ही स्कूलों का नाम ऊंचा होता है।
एसए जैन सीनियर मॉडल स्कूल प्राचार्या अनिता मेहता ने बच्चों को अध्यापक दिवस के बारे में बताया।
जीआरएसडी सीनियर सैकेंडरी स्कूल में अध्यापक दिवस को गुरुवंदन दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर भारत विकास परिषद के वरिष्ठ पदाधिकारी फकीरचंद अग्रवाल, एमपी गुप्ता व डा. के के खुराना विशेष रूप से मौजूद थे।
अम्बाला (निस)। आज शिक्षक दिवस के अवसर पर अम्बाला छावनी तथा आसपास के स्कूलों में अनेंक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। आज के दिन कुछ स्कूलों में तो इस अवसर पर छात्र अध्यापक बन कर कार्यक्रम पेश करते ुहुये भी दिखाई दिये।
अम्बाला छावनी के मेजर आरएन कपूर डीएवी स्कूल के प्रंागन में इस अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कक्षा 12वीं के बच्चों ने आज के दिन बतौर अध्यापक बच्चों को पढ़ाया और इस कार्यक्रम के माध्यम से आज शिक्षक दिवस की महत्ता बताई। स्कूल प्राचार्या रेखा वर्मा के अनुसार छवि वर्मा, निकिता व नवदीप ने बेहतर ढंग से अध्यापक का रोल अदा किया। बाद में प्राचार्या ने स्कूल की पांच शिक्षकों को इस वर्ष का श्रेष्ठï अध्यापकों का पुरस्कार दिया जिसमें इंद्रजीत ओबराय, रीटा शर्मा, जसबीर, मंजू अरोड़ा व अंजू खुराना थी।
भारत विकास परिषद द्वारा गुरु वन्दन छात्र अभिनन्दन का आयोजन का शिक्षक दिवस के रूप में दो स्कूलों में किया गया। पहला कार्यक्रम डीएवी सीनियर सकैंडरी स्कूल जगाधरी रोड़ में किया। जिसमें शिक्षक एसएन तिवारी को सम्मानित किया गया। शिष्य सम्मान में पारस चौहान को सम्मानित किया गया।
स्नेह आंचल स्कूल में कान्ता रानी को शिक्षक वर्ग का सम्मान और कुमारी दीपा को शिष्या वर्ग का सम्मान दिया गया।
जैन गल्र्ज प्राइमरी स्कूल गुड बाजार में भी शिक्षक दिवस काफी उत्साह के साथ मनाया गया जिसमें स्कूल की प्राचार्या उमा मलिक सहित स्टाफ और बच्चों ने भाग लिया। प्रबंधक केसी जैन ने सभी को बधाई दी। लार्ड महावीर जैन स्कूल में भी शिक्षक दिवस पर अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। प्राचार्या रुचि शर्मा ने बताया कि शिक्षकों के साथ साथ बच्चों में भी काफी उस्ताह देखने को मिला।